Menu
blogid : 10038 postid : 15

पार्टी फंड

From My Diary
From My Diary
  • 17 Posts
  • 8 Comments

कल के खबरी चैनलों के मुताबिक कांग्रेस का पार्टी फंड लगभग ९ गुना बढ़ गया है .
इसमें भी बड़ा ताज्जुब है केवल ९ गुना ही ?
गुजरे सालो के २ जी , कामनवेल्थ गेम , कोयला , इन सब को देखने के बाद यहाँ इस बात में भी एक और घोटाले की संभावना लगती है
इतने घोटालों के बाद भी पार्टी फंड केवल ९ गुना तक ही बढ़ा ?

दूसरी और बसपा की कमाई ४.५ करोड से बढ़कर लगभग ४८२ करोड तक पहुच गयी . यानि लगभग १०० गुना तक ?
आश्चर्य होता है देश के केवल एक राज्य में चार साल की सरकार चलाने में ही पार्टी की आमदनी १०० गुना तक बढ़ जाती है तथा दूसरी और लगभग देश की आधा राज्यों में सरकार चलाने वाली और केन्द्र की सत्ता पर इतने सालो से सत्तासीन पार्टी की कमाई केवल ९ गुना ही बढती है ?
यहाँ या तो बसपा पूरी तरह से पारदर्शी बनना चाह रही है या कांग्रेस यहाँ भी कुछ छुपा रही है .

एक और बड़ी मजेदार जानकारी निकल ले आई है . पिछले लगभग ३० सालो से बंगाल में सत्तासीन वामपंथी दलों की बीते दिनों में कोई भी जमा पूंजी नहीं थी , मगर सत्ता हाथ से जाते ही पूंजी ० से ४५० करोड तक पहुच गयी ?
है ना कमाल का लेखा जोखा ?
यहाँ भाजपा थोड़ी निराश दिखाई देती है उसकी पूंजी सबसे कम केवल ३ गुना तक ही बढ़ी है शायद केन्द्रीय सत्ता से बाहर होने से ऐ स्थिति बनी है .

( ऐ आकडे २००४ से २०११ तक के आयकर रिटर्न एवं चुनाव आयोग को सोपे दस्तावेजे पर आधारित है )

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply